आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार ने 40 लाख लोगों की नागरिकता छीन ली है.
असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता पर केंद्र सरकार को घेरा:
बीसपा सुप्रीमों मायावती ने आज भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के कामकाज पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 40 लाख लोगों की नागरिकता छीनी है.
मायावती ने असम में पिछले दिनों नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (एनआरसी) के तहत 40 लाख लोगों को भारतीय नागरिकता वाले मामले पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वे लोग सबूत नहीं दे सके तो इसका मतलब ये नहीं की वे भारत के नागरिक नहीं हैं.
भाजपा दलित और अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही:
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही. और इसी का दुरूपयोग कर भाजपा ने असम के 40 लाख लोगों की नागरिकता रद्द कर दी.
वहीं मायावती ने भाजपा पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा दलित और पिछड़ों को परेशान कर रही. इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि भाजपा दलित और अल्प संख्यक विरोधी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान की अवहेलना कर रही है.