सरकार का फैसला असुहणता तथा राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुचाने वाला, बसपा प्रमुख मायावती जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान सरकार धार्मिक भावनाओं से खेलने में माहिर है : मायावती
- नोएडा पुलिस द्वारा दिया गया नोटिस जिसमें मुस्लमान को नोएडा सेक्टर 58 के सवार्जनिक पार्क में नमाज पढ़ने नहीं देने पर विवाद में बहुजन सामज पार्टी भी आड़े हाथ लिया।
- बसपा प्रमुख मायावती जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान सरकार धार्मिक भावनाओं से खेलने में माहिर है।
- मायावती ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थालों पर धार्मिक गतिविधियों पर पाबंदी लगाने की नीति है
- तो उसको बिना भेदभाव के सभी धर्मों पर हर जगह लागू किया जाना चाहिए।
- बयान से स्पष्ट है कि किसी विशेष धर्म के लिए नहीं होना चाहिए सभी धर्मो के लिए एक नियम होना चाहिए ।
- साथ ही साथ यह भी कहा है कि यदि नमाज से किसी को तकलीफ होती है
- किसी प्रकार की अव्यवस्था होती है तो वह उनकों (मुस्लमान) को स्थल देने होगा जिससे वह जुमे की नमाज अदा कर सके।
- उन्होंने कहा है कि वर्ष 2013 से ही मुस्लमान यहाँ नमाज अदा कर रहा था तब किसी को किसी प्रकार की तकलीफ हुई नहीं
- आज अव्यवस्था फैलने लगी।
- मायावती ने इस बायान से स्पष्ट कर दिया है कि सरकार वस्तविक मुदेद से हट कर धार्मिक मुद्दे दे रही है उसके पीछे यह तर्क दिया है कि जपा काम तो करती नही है केवल धार्मिक बाते ही करने में महारत हासिल किया है।
चुनाव आते ही भजपा धार्मिक बातें करने में माहिर हैः-
- बसपा प्रमुख ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव करीब है ऐसे में भाजपा के लोग और भाजपा शासित राज्य में केवल धार्मिक बातें ही करेंगी। है।
- उन्होंने कहा है कि पांच राज्यो में चुनाव हार के बाद भाजपा बौखलायी हुई है।
- ऐसे में वह धार्मिक बाते करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में जुटी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें