उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही अवैध बूचड़खानों को लेकर बेहद कड़े कदम उठाए गए। बीजेपी ने यूपी चुनाव से पूर्व सरकार बनने पर अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का दावा किया था। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के बाद चंद दिनों में अवैध बूचड़खानों (अवैध स्लाटर हाउस) पर कार्रवाई शुरू हो गई। वहीं इस मुद्दें को लेकर बसपा ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो का बूचड़खानों पर बयान
- अब बसपा सुप्रीमो मायावती अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- मायावती ने कहा कि बूचड़खानों को बंद करने का फैसला जल्दबाजी है।
- यह सरकार हर मामले में जल्दबाजी में फैसले ले रही है।