बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा सहित लालजी वर्मा, इंद्रजीत सरोज और रामअचल राजभर शामिल होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल आज सहारनपुर मामले को लेकर सीएम योगी से मुलाक़ात करेगा.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर हिंसा पर सियासत तेज, बसपा ने लगाया भाजपा पर आरोप!
बसपा सुरिमो ने बीजेपी को ठहराया था सहारनपुर दंगे का कसूरवार-
- सहारनपुर के शब्बीरपुर में हुए बवाल के बाद कल बसपा सुप्रीमो ने वहां का दौरा किया था.
- जिसके बाद वहां के हालत बिगड़ गए थे.
- मायावती के इस दौरे के बाद प्रदेश का राजनीति माहौल और भी गर्म चूका है.
- एक तरफ जहाँ मायावती का सहारनपुर दौरा सवालों के घेरे में हैं.
- वहीँ दूसरी तरफ मायावती भी सहारनपुर की घटना के लिए बीजेपी को सीधे कसूरवार ठहरा रही हैं.
- गौरतलब हो की इस मामले में मायावती ने प्रेस रिलीज भी जारी की है.
- जिसमें उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए पूरे प्रकरण के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर में हालात बेकाबू, गोली मारकर की गयी एक युवक की हत्या!
- उन्होंने कहा कि शब्बीरपुर में बसपा ने शांति की अपील की थी.
- लेकिन बीजेपी समर्थकों ने दलितों पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक की जान चली गई.
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हालात बेकाबू होने के पीछे बीजेपी-आरएसएस का हाथ रहा है.
- इन लोगों ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया और इनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
- बसपा सुप्रीमो ने चार लोगों की एक टीम गठित की है.
- ये टीम सीएम बुधवार शाम सीएम योगी से मिलकर सहारनपुर में हालात काबू में करने को लेकर बात करेगी.
- इस टीम में सतीश चन्द्र मिश्रा, रामअचल राजभर, लालजी वर्मा और इन्द्रजीत सरोज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :जातिवादी राजनीति को बढ़ावा दे रही सपा और बसपा: केशव मौर्या
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें