बसपा से गठबंधन पर बोले अखिलेश :

मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के सकारात्मक संकेत दिए। अखिलेश ने कहा कि उनका बुआजी से कोई झगड़ा नहीं है। समाज के हर वर्ग को प्रभावित करने वाली ‘आर्थिक अराजकता’ के कारण लोकसभा चुनाव के पहले तीसरा मोर्चा सामने आ सकता है। अखिलेश ने कहा कि देश की खराब आर्थिक स्थिति के कारण लेकर तीसरा मोर्चा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो। मैंने बुआजी से बात नहीं की मगर उनसे भी मेरे अच्छे संबंध हैं।

बसपा ने किया गठबंधन से किनारा :

आज दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मीडिया से बात कर रहे थे। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। जब ऐसी कोई स्थिति आयेगी तो आगे देखा जाएगा। इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के उपचुनाव लड़ने का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मायावती फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव चुनाव को नहीं लड़ेंगी। सतीश चंद्र मिश्रा ने ऐलान किया कि बसपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन किया है।

 

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में होगी विपक्षी एकता की असली परीक्षा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें