उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार 16 नवम्बर को रायबरेली के दौरे पर हैं।
भाईचारा रैली को करेंगे संबोधित:
- बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को रायबरेली के दौरे पर हैं।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने दौरे के दौरान रायबरेली में भाईचारा रैली को संबोधित करेंगे।
बसपा की नजर समीकरणों पर:
- बहुजन समाज पार्टी के महसचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को रायबरेली में भाईचारा रैली को संबोधित करेंगे।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
- ऐसे में जहाँ अन्य दल विकास और किसानों और आम जनता की समस्याओं पर अपने प्रचार की प्रक्रिया रख रहे हैं।
- वहीँ बसपा 2017 के चुनाव में दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम वोटबैंक के समीकरणों पर अपनी नजर बनाये हुए है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती इस विधानसभा चुनाव में 2007 की कहानी दोहराना चाहती हैं।
इन्हें मिली हैं जिम्मेदारी:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव में 2007 की कहानी दोहराने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
- इसके लिए मायावती यूपी के दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम वोटबैंक पर नजर रखे हुए हैं।
- सूबे में दलित वोटबैंक के लिए बसपा सुप्रीमो खुद चेहरा हैं।
- वहीँ ब्राह्मणों को साधने की जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो ने सतीश चन्द्र मिश्र और रामवीर उपाध्याय को सौंपी गयी है।
- इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुस्लिम वोटबैंक को बसपा की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें