अपराध मक्त उत्तरप्रदेश का दावा करने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) खुद ही अपराधियों को टिकट दे रही है। बसपा ऐसा करके अपने दावों से ही नहीं पलट रही बल्कि चुनाव आयोग की नियमों की भी धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। इससे पहले भी बसपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर जातिगत आधार पर टिकट बाटने का काम किया।
अपराध मुक्त यूपी के सपने से किया किनारा :
- बसपा प्रमुख मायावती ने कई बार उत्तरप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करते देखा गया है।
- इसी मुद्दे पर अपनी सबसे बड़ी विरोधी पार्टी सपा को कई बार घेरती आईं हैं।
- लेकिन लग रहा है कि उत्तरप्रदेश के आगामी चुनाव में वह इस बात का खयाल रखना भूल गई।
- इसलिए उन्होंने चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट में 7 ऐसे उम्मीवारों को टिकट दिए,
- जिन पर कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं और कई मामलों में सुनवाई भी जारी है।
7 उम्मीदवार जिन पर दर्ज हैं मुकदमें :
- सहारनपुर की बेहट सीट से मो. इकबाल पर 9 केस दर्ज है, इनमें से कुछ मामलों की सुनवाई जारी हैं।
- मेरठ की किठौर सीट से गजराज सिंह पर भी मुकदमा चल रहा है।
- बिजनौर की चांदपुर सीट से मो. इकबाल पर भी गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज है।
- गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अमरपाल शर्मा पर भी कई केस दर्ज हैं।
- मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से नूर सलीम राणा पर 2 केस दर्ज हैं।
- बागपत की छपरौली सीट से राजबाला पर 2 से अधिक मामले दर्ज हैं।
- बुलंदशहर से अलीम खान पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##AkhileshYadav
##upelection
##upelection_date
##UPElections2017
#black money
#BSP
#bsp for up election
#bsp given tickets to 7 criminal candidates
#bsp supreemo mayawati
#BSP Supremo
#CM अखिलेश की ‘बगावत
#Congress
#criminal candidates
#demonetization
#DGP
#Javeed Ahamad
#lucknow
#Lucknow Crime News in Hindi
#Samajwadi Party
#shivpal yadav
#Viral Video
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव
#चुनाव आयोग
#नोटबंदी
#पांच राज्यों के चुनाव
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#यूपी चुनाव