उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इसी क्रम में सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपनी पूरी तैयारी में लग गयी है। इस विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की नोटबंदी का मुद्दा सबसे ख़ास मुद्दा होने वाला है। विपक्षी दल के नेता इस मुद्दे पर बीते कई दिनों से केंद्र सरकार पर तीखे हमले कर रहे है। अब इस बड़े बसपा नेता ने भी पीएम मोदी पर कुछ बड़ा कह दिया है।
मोदी है जुमलेबाज पीएम :
- बीते दिन बहुजन समाज पार्टी की जनसभा का उत्तर प्रदेश के सिमराहा में आयोजन किया गया।
- इस दौरान सभा में बसपा के जोन कोऑर्डिनेटर ब्रजेश जाटव ने पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ बातें करना जनता है, देश का विकास करना उनके बस का नहीं है।
- 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किये थे, उनमें एक भी पूरा नहीं किया है।
- भाजपा द्वारा सिर्फ दलितों और मुस्लिमो का चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़े : यहां मिलेगी सबसे पहले खबर, हमने न्यूज चैनलों को भी पीछे छोड़ा!
- इसका जवाब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिल जाएगा।
- पीएम मोदी के नोटबंदीके फैसले से समस्त जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
- इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की सरकार समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे उद्घाटन करने का फायदा बिलकुल भी सपा को नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े : आज से ताजनगरी आगरा में शुरू होगा बर्ड फेस्टिवल!