बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र में राज्यसभा के स्थगित होने के बाद नई दिल्ली में मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है।

विपक्ष का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं:

  • मायावती ने आगे कहा कि, नोटबंदी को लेकर विपक्ष को प्रदर्शन कर रहा है, उसमें उसका का कोई निजी स्वार्थ नहीं है।
  • गौरतलब है कि, नोटबंदी पर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है।
  • इसी में मायावती ने आगे कहा कि, विपक्ष जनता को हो रही तकलीफ के लिए लड़ रहा है।
  • मायावती ने आगे कहा कि, विपक्ष देश की 90 फ़ीसदी जनता के लिए लड़ रहा है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, इसीलिए ये काला दिवस मनाया जा रहा है।

देश की जनता के लिए 8 नवम्बर से काला दिवस:

  • मायावती ने आगे कहा कि, देश की 90 फ़ीसदी जनता के लिए काला दिन तो 8 नवम्बर से ही शुरू हो गया था।
  • मायावती ने आगे कहा कि, देशवासियों के लिए पूरा महीना ही एक काले दिन के रूप में गुजरा है।
  • गौरतलब है कि, विपक्ष द्वारा नोटबंदी के तहत काला दिवस मनाया जा रहा है।
  • जिसमें कांग्रेस सहित सपा, बसपा सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के मुद्दे पर बहस से सरकार भाग रही है- मायावती

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें