बहुजन समाज पार्टी महासचिंव नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज चुनाव प्रचार के लिए शाहजहांपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी गुरूवचन लाल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया .जनसभा को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जहाँ सपा-कांग्रेस गठबंधन को आड़े हाथों लिए वहीँ बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. सिद्दीकी ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह कौन होते है तीन तलाक पर बोलने वाले.

जनसभा में इन मुद्दों पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी

  • बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज चुनाव प्रचार के लिए यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने शाहजहांपुर के बंडा कस्बे के खुटार रोड पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
  • बता दें कि ये जनसभा शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी गुरूवचन लाल के समर्थन में आयोजित की गई थी.
  • इस जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा महासचिव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 80 करोड़ के कपड़े पहनते हैं और खुद को एक चाय बेचने वाला बताते है.
  • सिद्दीकी ने कहा चाय वाले के पास 80 करोड़ रूपये कहां से आए.
  • उन्होंने कहा कि सपा और बीजेपी ने मिलकर चार सौ दंगे करवाए.
  • नसीमुद्दीन ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने घोषणा पत्र मे राम मंदिर का मुद्दा लिखा है।
  • जबकि चुनाव आयोग इस बात पर सख्त चेतावनी दे चुका है कि धर्म जाति की दुहाई देकर वोट मांगना अपराध है.
  • तो फिर अमित शाह आचार संहिता का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं।
  • इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज़ बताया.
  • उन्होंने कहा कि सपा को पता है कि उनको अपनी दोबारा नहीं आना है।
  • सपा ने प्रदेश मे काम नही कराया है वह खुद विकलांग है और डूबते हुए जहाज के साथ पकड़ा है वह सपा को भी ले डूबेंगे.
  • नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश यादव ने मिल मालिकों से मिलकर किसानो का दस हजार करोड़ रुपये का का घोटाला किया है.
  • उन्होंने कहा की आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी.
  • जनसभा के दौरान बङी तादाद में कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही.

ये भी पढ़ें :सपा सरकार का काम नही अपराध बोलता है- बसपा सुप्रीमो मायावती

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें