बहुजन समाजवादी पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहा कि बीजेपी दलित और मुस्लिम जाति विरोधी है। शाहजहांपुर में रैली संबोधन के दौरान सिद्दीकी ने पीएम मोदी के पहनावे और नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की।
बीजेपी जाति विरोधी :
- रैली संबोधन में सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी ने मंडल आयोग को खत्म करने की साजिश की थी।
- लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे लागू कराया था।
- बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है।
- बीजेपी दलित जाति और मुस्लिमों की घोर विरोधी रही है।
पीएम की मां पर बोले सिद्दीकी :
- सिद्दीकी ने कहा, सभी की मां घर में बर्तन और झाङू पोछा लगाती है।
- तो मोदी अपनी मां के लिए ज्यादा दयनीय स्थित क्यों दिखाते है।
- उन्होंने कहा चाए वाला 70 करोड़ के कपड़े कैसे पहन सकता है।
- पीएम को बताना चाहिए 70 करोड़ कहां से आए।
- एक दिन में चार बार कपङे बदलना ये चाय वाला कैसे कर सकता है।
पीएम ने गरीबों को बेइमान कहा :
- सिद्दीकी ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की आलोचना की।
- उन्होंने कहा मोदी गरीब जनता को बेइमानी कहे रहे हैं।
- किसने उन्हे ये हक दिया।
- उन्होंने कहा कि सिर्फ गरीब जनता ही लाईनों में लगी है।