बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती यूपी चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश भर में जनसभाएं कर रही है। वहीं पार्टी के स्टार प्रचारकों ने भी प्रदेश भर में बसपा के सभी प्रत्याशियों के लिए पार्टी का प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी शाहजहांपुर में चुनावी रैली में संबोधन किया। जहां उन्होंने सपा, कांग्रेस सहित बीजेपी को आड़े हाथ लिया।
सपा-कांग्रेस दोनों डूबेंगी
- बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी शुक्रवार को शाहजहांपुर में चुनावी रैली संबोधित कर रहे थे।
- वह पुवायां विधान सभा के बण्डा में प्रत्याशी गुरूवचन लाल के समर्थन में लोगों से वोट मांगने के लिए आये थे।
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जो अब सपा को भी डूबो देगा।
- सपा ने कांग्रेस से गठबंधन कर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
- संबोधन के दौरान उन्होंने शयराना अंदाज में कहा कि कांग्रेस का कहना है कि हम डूबेंगे सनम तुमकों भी ले डूबेंगे।
बीजेपी और मोदी पर हमला
- नसीमुददीन सिददीकी ने यहां बीजेपी और पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग तीन तलाक पर ज्यादा बयान दे रहे है,
- कोई मोदी से पूछे कि वह क्यों अपनी पत्नी से अलग हो गये।
- उसके बाद मुसलमानों से तीन तलाक पर सवाल करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##narendramodi
##UPElections2017
#BJP
#bjp lucknoow
#BSP
#bsp leader nasimuddin siddiqui
#Mayawati
#Narendra Modi
#narendra modi meerut maha rally
#nasimuddin shahjahanpur rally
#Nasimuddin Siddiqui
#nasimuddin siddiqui bsp
#nasimuddin siddiqui rally
#pm modi
#बीजेपी
#बीजेपी और मोदी पर हमला
#बीजेपी नरेंद्र मोदी