उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. चुनाव प्रचार के चलते बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज शाहजहांपुर पहुंचेंगे. जहाँ वो बसपा प्रत्याशी का प्रचार करते हुए बंडा कस्बे खुटार रोड के किनारे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एटा में एक जनसभा को संबोधित किया.
मायावती ने एटा जनसभा में कहा:
- बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
- व्यापारी, कर्मचारी, जनता सभी प्रदेश सरकार से परेशान हैं.
- भाजपा प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दे पायी है.
- कांग्रेस गठबंधन कर के चुनाव लड़ रही है.
- बहुजन समाज पार्टी बहुमत की सरकार बनाएगी.
- सपा सरकार में गुंडों और अपराधियों का बोलबाला है.
- समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक विरोधी है.
- उत्तर प्रदेश में भयमुक्त शासन सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही दे सकती है.
- प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है.
- दादरी की घटना बहुत दुखद है.
- सपा सरकार में कानून-व्यवस्था फेल रही है.
- प्रदेश में हर जगह सपा के गुंडों का राज है.
- प्रदेश में 500 से ज्यादा दंगे हुए हैं.
- सपा ने बसपा की अनेक योजनाओं का नाम बदला है.
- महा माया योजना का नाम बदलकर सपा ने समाजवादी पेंशन योजना किया.
- भाजपा ने नोटबंदी से पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाया है.
- नोटबंदी से गरीबों को समस्या हुई है.
- पुत्रमोह में मुलायम सिंह ने शिवपाल को अपमानित किया.
ये भी पढ़ें :गुंडों को पार्टी मे शामिल करने वाली क्या गुंडागर्दी खत्म करेगी: केशव