उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने रविवार 29 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
मुझे अपमानित किया गया:
- प्रेस कांफ्रेंस में बसपा में शामिल हुए नारद राय ने अपना संबोधन किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव ने मुझे बहुत अपमानित किया।
- उन्होंने आगे कहा कि, जैसा की सभी जानते हैं कि, उन्होंने मुझे दो बार अपने कैबिनेट से निकाला।
- नारद राय ने आगे कहा कि, नेता जी के अपमान से आहत होकर समाजवादी पार्टी छोड़ी।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, मैं अपनी बची हुई जिन्दगी बसपा के नाम करता हूँ।
- सपा पर हमला करते हुए कहा कि, समाजवाद से कोसो दूर हैं पार्टी।
- उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी फेसबुक पर सरकार चला रही है।
सतीश चन्द्र मिश्र ने बसपा की सदस्यता दिलाई:
- बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने पूर्व सपा नेता नारद राय को बसपा की सदस्यता ग्रहण करायी।
- ज्ञात हो कि, बसपा सुप्रीमो प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन करने वाली थी।
- लेकिन किन्हीं कारणोंवश बसपा सुप्रीमो कार्यक्रम में नहीं पहुँच पायी, जिसके बाद सतीश चन्द्र मिश्र ने संबोधन किया।
बसपा में शामिल हुए नारद राय:
- बहुजन समाज पार्टी ने यूपी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका दे दिया है।
- जिसके तहत सपा नेता नारद राय बसपा में शामिल हो गए हैं।
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बलिया से नारद राय को प्रत्याशी बना दिया है।
- नारद राय को बलिया सदर से बसपा का टिकट दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#addressing press conference.
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party leader satish chandra mishra is addressing press conference.
#BSP leader satish chandra mishra
#BSP leader satish chandra mishra addressing press conference
#supremo mayawati
#उत्तर प्रदेश
#प्रेस कांफ्रेंस
#बसपा
#बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#मायावती
#सपा नेता बसपा में शामिल
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार