उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे ही राजनीतिक दलों द्वारा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू होगया है. आज हरदोई में बसपा की एक जनसभा में राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर बरसे. बसपा नेता सतीश मिश्रा बीजेपी के कई मुद्दों पर हमला करते हुए सवाल उठाए.
बसपा की जनसभा में सतीश मिश्रा ने बीजेपी की इन बातों को उठाया
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या पर करीब 20 से ऊपर मुक़दमे दर्ज हैं, पहला मुकदमा हत्त्या का दर्ज है उसके बाद महिला उत्पीड़न सहित कई मुकदमे हैं.
- भाजपा में एक वर्ग को दरकिनार किया जा रहा है अटल, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्रा को किनारे कर दिया गया.
- चुनाव के समय ही राम की याद आती है.
- राममंदिर के नाम पर देश ही नहीं विदेशों से भी पैसा मंगाकर अपने खातों में जमा कराए हैं.
- 2014 का लोक सभा चुनाव विश्व का सबसे महंगा चुनाव भाजपा ने लड़ा था .
- जो भगवान श्रीराम की नहीं हुई वोह जनता की क्या होगी.
- बीएसएनएल को छोड़कर पीएम निजी टेलीफोन कंपनी का प्रचार करते हैं.
ये भी पढ़ें :घोषणा करने से पहले BJP को शर्म के आईने में अपना चेहरा देखना चाहिए: आज़म खान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें