- जौनपुर : BSP विधायक सुषमा पटेल का बयान।
- हत्या कराने का पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप।
- तहरीर देने के दो दिन बाद भी BJP की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी समेत 50 समर्थकों पर केस न दर्ज करने का लगाया आरोप।
- तहरीर देने के बाद थाने में 3 घंटे बैठी रही विधायक।
- पुलिस पर दबाव के चलते कोई कार्रवाई न करने का आरोप।
- मामले की सूचना एडीजी जोन वाराणसी , एसपी समेत आलाधिकारियों को देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई ।
- सई नदी पुल पर बने दरार को देखने के लिए पहुंची थी विधायक सुषमा पटेल।
- उसी दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी पहुंचकर गाली गलौज और मारने का किया प्रयास।
- सेतु निगम के अधिकारियों ने पुल पर आवागमन किया बंद।
- दोपहिया वाहनों को खोले जाने की मांग को लेकर पहुंची थी विधायक सुषमा पटेल।
- मामले के दूसरे दिन दोनों तरफ से मिली तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी।
- सुजानगंज थाना क्षेत्र के धीरदास पुल का मामला।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]