उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से हाशिये पर पहुंच चुकी बहुजन समाज पार्टी आज लखनऊ में पार्टी की स्थापना करने वाले स्वर्गीय मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी| इस कार्यक्रम के द्वारा पार्टी प्रदेश के पिछड़े वर्ग को जोड़ने का प्रयास करेगी|
- कार्यक्रम में भीड़ को जुटाने के लिए तमाम जगह पोस्टर और बैनर भी लगाये गये है।
- यह कार्यक्रम लखनऊ में स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर होगा।
- कांशीराम जी की जंयती के कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमों के आने की संभावना बहुत कम है।
- इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
- बसपा के नेता 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रोड मैप भी तैयार कर सकते हैं।
- आखिर क्यों पार्टी को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता का मोहभंग हो गया।
- गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में बहुजन सामाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी।
- दलितों को एकजुट करने के लिए होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ट नेता मान्यवर श्री कांशीराम की शिक्षाओं के बहाने कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के इतिहास के बारे में चर्चा कर सकते हैं ।
- आज अखिलेश सरकार के भी चार साल पूरे हो रहे हैं, इस कार्यक्रम में बसपा के नेता अखिलेश सरकार के कार्यकाल की भी आलोचना करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर सकते हैं।