उत्तर प्रदेश में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। आगामी 2017 के विधान सभा चुनाव को देखते एक और जहां सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर रहें हैं। वहीं विपक्षी दलों ने भी चुनावी समर दम भरने की रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बीएसपी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया और बसपा सुप्रीमों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
- बीएसपी ने रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत हाईटेक तरीके से की।
- कौशाम्बी के करारी में हुए बसपा के सदस्यता अभियान में इसका नमूना देखने को मिला।
- सदस्यता अभियान की कवरेज ड्रोन कैमरे के जरिये की जा रही थी।
- ड्रोन कवरेज ग्रामीणों के साथ नेताओ के बीच भी कौतूहल का विषय बना रहा।
- बसपा ने पूरे जोर शोर के साथ चलाया पार्टी का सदस्तयता अभियान।
- लोगों को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ना और लोगों के बीच बीएसपी की ताकत दिखाने की कोशिश की गई।
- सभा में पार्टी महासचिव इन्द्रजीत सरोज और बसपा के कोडिनेटर आर के चौधरी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।
- बीएसपी के कई बड़े नेता विधायकों ने इस सदस्यता अभियान में कई लोगों को बसपा की सदस्यता दिलाई गई।
- इससे पहले अभी तक कौशाम्बी में इस तरह से किसी भी रैली में ड्रोन का स्तेमाल नहीं किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें