Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बसपा विधायक अनिल सिंह ने की क्रॉस वोटिंग, भाजपा को दिया वोट

bsp mla anil singh

bsp mla anil singh

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार 9:00 से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम के 4:00 बजे तक तिलक हाल में चलेगा। शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी। राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग करने के लिए विधायकों का जमावड़ा विधानसभा के विधानमंडल दल कार्यालय में सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। भाजपा विधायकों की रास चुनाव से पहले दो दिन की ट्रेनिंग भी हुई कि किस प्रत्याशी को कौन विधायक वोट देगा। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में अपने 9 प्रत्याशी उतारे हैं और सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है। इस बीच मतदान करने पहुंचे विपक्ष के 1 विधायक ने मीडिया में साफ़ तौर पर क्रॉस वोटिंग करने का ऐलान किया।

कुल 10 सीटों के लिए हो रहा मतदान

बता दें कि देश भर में 59 सीटों के लिए 23 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होने जा रहा है। यूपी से इस बार कुल 10 उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचने वाले हैं। इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी की जबकि एक पर समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है। यूपी की 10वीं सीट पर सबसे बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। इस सीट पर एसपी-कांग्रेस जहां बीएसपी को जिताने में जुटी हैं, वहीं बीजेपी ने भी 9वां उम्मीदवार दे रखा है।

दरअसल यूपी में राज्यसभा चुनावों की गणित के मुताबिक एक कैंडिडेट को जीत के लिए 37 विधायकों के मतों की जरूरत है। बीजेपी के पास 311 और सहयोगियों अपना दल एस (9) व सुभासभा (4) को मिलाकर एनडीए के कुल 324 विधायक हो रहे हैं। वहीं एसपी के पास 47, बीएसपी के 19, कांग्रेस के 7, आरएलडी के 1, निषाद के 3 और निर्दलीय तीन विधायक हैं। नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस बात की आशंका तेज हो गई है कि एसपी से विधायक उनके बेटे नितिन अग्रवाल क्रॉस वोटिंग करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: मतदान के बाद बोले शिवपाल, विपक्ष में क्रॉसवोटिंग की खबरें निराधार

बसपा विधायक ने की क्रॉस वोटिंग :

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी विधायक विधानसभा में जाकर मतदान कर रहे हैं। विपक्षी दलों में चुनाव के पहले से विधायकों के क्रॉसवोटिंग करने का डर था जो आखिरकार सच हो गया है। बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनें बीजेपी को वोट दिया है मगर अन्य विधायकों का मुझे नहीं पता। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी को वोट दिया है। इसके अलावा सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट दिया। साथ ही बाहुबली विजय मिश्र ने भी बीजेपी को वोट दिया।

 

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव Live: यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू

Related posts

Deputy CM दिनेश शर्मा- बीजेपी की सुनामी आएगी

kumar Rahul
7 years ago

अब मेरठ कचेहरी परिसर में गवाह को जान से मारने की कोशिश

Sudhir Kumar
7 years ago

India TV-CNX Opinion Poll 2019: Major loss likely for BJP in UP after SP-BSP alliance

Desk
6 years ago
Exit mobile version