स्वामी प्रसाद मौर्या के बीएसपी छोड़ने के बाद पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के प्रभारी रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने रविवार को फैजाबाद में पार्टी छोड़ने की घोषणा करके मायावती को और भी मुसीबत में डाल दिया है।
इस्तीफे की घोषणा के बाद मायावती पर लगाए गम्भीर आरोप:
परमदेव यादव बीएसपी के पुराने नेता हैं और पश्चिम बंगाल और झारखंड प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके हैं। परमदेव यादव ने बसपा सुप्रीमो पर एक के बाद एक कई आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसपी परचून की दुकान बन गई है, इस पार्टी में पद रुपये से बिकता है। पैसा दीजिए और पद लीजिए। इस पार्टी में मनी माफिया और कलेक्शन अमीन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं और वो खुद को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर मानती हैं।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं परमदेव
बसपा ने कहा कि पार्टी को नोट छापने वाली मशीन कह बीजेपी अपनी जातिवादी मानसिकता का परिचय दे रही है। फिलहाल ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि परमदेव यादव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि अभी तक पार्टी छोड़ चुके तमाम नेताओं ने मायावती पर पैसे लेने का आरोप लगाया है और यूपी चुनाव से पहले बसपा के एक-एक करके दिग्गज जिस तरह से पार्टी छोड़ रहे हैं , ये बसपा के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है।