बहुजन समाज पार्टी पूरे ज़ोरों शोरों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पिछले साल बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी तो इस बार पार्टी की कोशिश यही है की पिछली बार की तरह इस बार वह फ्लॉप न हो. मेरठ सहारनपुर मंडल में एक दिवसीय सम्मलेन शुरू हो चुका है.
आगामी लोकसभा चुनाव की तयारी:
एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के कॉर्डिनेटर हैं शम्सुद्दीन राईन. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरेशी के साथ सुरेश सिंह, सतपाल पीपला आदि नेता स्टेज पर मौजूद हैं. इस सम्मलेन का उद्देश्य अआने वाले चुनाव की तयारी करना और उसके लिए रूप रेखा तैयार करना है.
पिछली बार बहुजन समाज पार्टी की झोली में एक भी सीट नहीं आये, मतलब बसपा का खाता ही नहीं खुला. इसलिए इस बार बसपा लोकसभा चुनाव में मजबूती से उभरने के लिए तैयारी में भी जुटी हैं. कह सकते हैं की बसपा इस बार अपने लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.
बता दें की यह कार्यकर्ता सम्मेलन हाजी याकूब की फैक्ट्री में चल रहा है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी मेरठ सहारनपुर मंडल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कॉर्डिनेटर शम्सुद्दीन राईन पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरेशी सुरेश सिंह, सतपाल पीपला आदि नेता स्टेज पर मौजूद की जा रही है आगे की रूप रेखा तैयार लोकसभा चुनाव में मजबूती से उभरने के लिए तैयारी में भी जुटी बसपा हैं. हाजी याकूब की फैक्ट्री में चल रहा है सम्मेलन.