आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस नोट जारी करते हुए मेरठ और अलीगढ़ में आयोजित रैलियों की जानकारी दी. गौरतलब हो कि यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. बता दें की यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान पूरे किये जायेंगे.इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती फ़रवरी में कई स्थानों पर चुनावी रैलियां करेंगी. गौरतलब हो की बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है इसलिए बसपा के प्रदेश भर में सबसे तेज़ चुनाव प्रचार के लिए बेहतरीन रणनीति तैयार की गई है.
मेरठ से होगा बसपा के चुनाव प्रचार का आगाज़
- मायावती प्रथम चरण के लिए 1 फ़रवरी को मेरठ में रैली करेंगी.
- ये रैली NH58 बाईपास स्थित वेदव्यसपुरी के सेक्टर-2 ग्राउंड में आयोजित की गई है.
- इस रैली में बसपा सुप्रीमो मेरठ की सात सीटों मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट, हस्तिनापुर, सरधना, सिवालखास, किठौर पर एक साथ प्रचार करेंगी
- इसी रैली में मायावती बागपत जिले की तीनों सीट बागपत, छपरौली और बड़ौत विधानसभा में भी प्रचार करेंगी.
- यानी मायावती एक जनसभा से कुल 10 सीटों के प्रत्याशियों के लिए एक साथ रैली करेंगी.
- वहीँ इसी दिन दूसरी जनसभा को मायावती अलीगढ में संबोधित करेंगी.
- ये जनसभा अलीगढ़ के बन्नादेवी जीटी रोड स्थित प्रदर्शनी स्थल में आयोजित की गई है.
- यहाँ अलीगढ सीट के साथ हापुड़ की दो और गाजियाबाद की मोदीनगर सीट के लिए बसपा सुप्रीमो एक साथ प्रचार करेंगी.
- यानी सिर्फ एक दिन में 18 सीटों के लिए एक साथ प्रचार किया जायेगा.
ये भी पढ़ें :दस विधानसभा सीटों पर फोकस कर बसपा सुप्रीमों कल मेरठ में करेंगी रैली!