उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर बसपा इस बार पूरे तेवर में नज़र आ रही है। बसपा ने ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों से संपर्क साधे के लिए ताबड़तोड़ रैलियों का खाका तैयार कर लिया है। बसपा सुप्रीमो ने पूरे उत्तरप्रदेश में लगभग 70 रैलियों व जनसभा करने की तैयारी की है। साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं ने भी रैलियों का खाका तैयार कर लिया है।
बसपा का स्टार प्रचारक प्लान
- उनके साथ ही बसपा के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने उत्तरप्रदेश सहित उत्तराखंड के 81 रैलियों और जनसभा का कार्यक्रम जारी कर दिय़ा है।
- इनके साथ ही बसपा के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रैलियों और जनसभा के लिए नियुक्त किया है।
- बसपा प्रमुख के यह स्टार प्रचार पूरे प्रदेश में पार्टी का जनता से जन संपर्क का जिम्मा संभालेंगे।
- इन स्टार प्रचारकों में खुद मायावती का नाम भी शामिल है।
- मायावती के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सतीश चंद्र मिश्रा, अतर सिंह सहित 40 नेताओं पर पार्टी प्रचार का जिम्मा डाला गया है।
लखनऊ: बसपा ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। pic.twitter.com/H8YAfsScRD
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 20, 2017