उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने सूबे के चरथावल विधानसभा से अपने प्रत्याशी नूरसलीम राणा उर्फ़ पप्पू का टिकट काट दिया है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने की घोषणा:
- बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के चरथावल विधानसभा से अपने प्रत्याशी नूरसलीम राणा उर्फ़ पप्पू का टिकट काट दिया है।
- नूरसलीम की जगह चरथावल ब्लॉक प्रमुख खुरसीदा फादीमा के पति सलमान जैदी को नया उम्मीदवार बनाया गया है।
- गौरतलब है कि, नूरसलीम राणा अपने विधायक क्षेत्र में कभी नहीं जाते थे, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में सलीम को लेकर संशय का भाव आ सकता था, इसलिए पार्टी ने नूरसलीम से टिकट लेकर सलमान जैदी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
- कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के कद्दावर नेता ने जमकर भाजपा और सपा पर अपनी भड़ास निकाली।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा और अच्छे दिनों पर मजाक बनाया।
- सूबे की समाजवादी सरकार पर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है, किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार में बैठे लोग मिल मालिकों के साथ बैठकर रुपये गिनते हैं।
- इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर नारे का मजाक बनाते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी का यह नारा है, खाली प्लाट हमारा है।