उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष समेत कई सपा नेताओं ने पार्टी में सम्मान ना मिलने के कारण सपा छोड़ने का ऐलान किया. सपा नेताओं ने ये एलान बहेडी/शाहगढ़ में अनीस रज़ा खान के निवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान किया. इसके साथ ही नगर पालिका के आधा दर्जन सभासदों और ट्रक यूनियन के पद अधिकारियों ने भी बसपा छोड़ने का ऐलान किया.
इस मौके पर सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ताहिर रज़ा खां ने पार्टी पर अपनी नीतियों से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा पार्टी में शिवपाल यादव और वीरपाल यादव जैसे दिग्गजों का सम्मान नही है.
बसपा नेता ताहिर रज़ा खां ने वीरपाल यादव की तारीफ़ की:
इस मौके पर सपा के मीडिया प्रभारी सभासद ताहिर पप्पू ने पार्टी नेताओं पर ईमानदार और सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर चापलूसों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए सपा की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
दूसरी ओर बसपा नेता अनीस रज़ा खान ने वीरपाल सिंह यादव के एहसान गिनाते हुए कहा वीरपाल सिंह यादव जहां रहेंगे में उनके साथ हर हाल में खड़ा हूँ. गौरतलब है कि अनीस रज़ा खां ने भी आज बसपा को अलविदा कह दिया है.
इन्होने छोड़ी पार्टी:
सपा छोड़ने वालों में पूर्व महासचिव पूर्व नामित सभासद मुन्ना राजा, एडवोकेट सपा नेता ज़िरार, ट्रांसपोर्टर सपा नेता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हाजी एजाज़ लल्लू, सपा नेता हाजी ज़फर रूमी, सपा नेता वसीम कादरी, सभासद सईद मंसूरी, सभासद नदीम अहमद, सभासद इकवाल हुसैन इदरीसी, सभासद जमील अहमद, सभासद हामिद खां, सभासद आसिफ रज़ा, ट्रक यूनियन उपाध्यक्ष नासिर ट्रांसपोर्टर, नसीम गुप्ता, रशीद रज़ा खां आदि ने सपा और बसपा छोड़ी.