बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने उनके भाई के खाते में जमा रकम पर पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
पीएम भाजपा के खातों में जमा रकम का ब्यौरा दें:
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी इतने ही ईमानदार हैं तो भाजपा के खाते में जमा कराये पैसों का ब्यौरा दें।
- उन्होंने आगे कहा कि, इससे भाजपा की बसपा के प्रति जातिवादी द्वेष और राजनीतिक द्वेष की भावना उजागर हुई है।
- जिसके बाद मायावती ने अपने भाई से पूछताछ पर अपनी सफाई दी।
भाई आनंद कुमार पर दी सफाई:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, उनके भाई आनंद कुमार का अपना कारोबार है।
- उन्होंने आगे कहा कि, आनंद कुमार ने आयकर विभाग के नियमों के अनुसार ही खातों में पैसा जमा कराया है।
बसपा को तंग करने की कोशिश:
- मायावती ने आगे कहा कि, ख़ास सूत्रों से जानकारी मिली है कि, बसपा के अन्य प्रभावशाली लोगों को भाजपा तंग करने की कोशिश करेगी।
- उन्होंने आगे कहा कि, बसपा को नुक्सान पहुंचाने के लिए भाजपा छोटे-छोटे मुद्दों को बड़ा बनाकर पेश कर रही है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, जानबूझकर बसपा द्वारा घोटाला किये जाने की बात कही जा रही है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, उनके भाई के खिलाफ साजिश रची जा रही है।