उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिस दौरान बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन भी किया। अपने संबोधन में बसपा सुप्रीमो ने सूबे समेत देशवासियों को गणतंत्र की शुभकामनायें भी दीं।
जनता समझदारी से मतदान करे:
- बसपा सुप्रीमो ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, जनता समझदारी से मतदान करे।
- उन्होंने आगे कहा कि, बसपा ने बिना किसी भेदभाव के काम किया है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे सूबे की कानून-व्यवस्था पर बात की।
- उन्होंने कहा कि, गुंडों और अपराधियों पर बसपा प्रहार करती है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, कानून-व्यवस्था मामले में किसी से समझौता नहीं है।
अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाती रहेगी बसपा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, किसी धर्म विशेष के लोगों को फर्जी तरीके से फंसाया गया तो, बसपा इसके खिलाफ आवाज़ उठाएगी।
- उन्होंने आगे कहा कि, अगर मेरे लोग गलत काम करेंगे तो जेल भेज दूंगी।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने बसपा सरकार द्वारा सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा के राज में अपराधी बेख़ौफ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में सुधार पर रहा भारत, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party supremo mayawati addressed press conference.
#BSP Supremo
#bsp supremo addressed press conference
#bsp supremo addressed press conference today at party office
#party office
#अफजाल अंसारी
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कौमी एकता दल
#बसपा
#बसपा सुप्रीमो
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#मायावती
#मुख्तार अंसारी
#यूपी विधानसभा चुनाव
#विधानसभा चुनाव 2017
#सिबगतुल्लाह अंसारी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार