रविवार 29 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसके बाद सोमवार 30 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के आरोपों पर पलटवार किया है।
भाजपा, आरएसएस पर साधा निशाना:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इंटरव्यू पर हमला बोला है।
- जिसमें उन्होंने कहा है कि, भाजपा और आरएसएस को अपनी नीयत बदलने की जरुरत है।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, भाजपा और आरएसएस को अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता बदलने की जरुरत है।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के आरक्षण से छेड़छाड़ न हो।
अल्पसंख्यक समाज को भी मिले आरक्षण:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इंटरव्यू पर हमला बोला।
- जिसमें उन्होंने आगे अल्पसंख्यक समाज को आरक्षण दिए जाने की बात कही है।
- उन्होंने आगे कहा कि, बसपा आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण के पक्ष में है।
- मायावती ने आगे कहा कि, इसके लिए बसपा ने केंद्र सरकार से बार-बार अनुरोध किया है।
- उन्होंने जानकारी दी कि, अपरकास्ट के गरीबों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: एटा स्कूल बस हादसे पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें