उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार 7 जनवरी को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय माल एवेन्यू में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक बुलाई है।
विधायकों का पहुंचना शुरू:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में बसपा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
- बैठक में पार्टी के विधायकों को भी शामिल किया गया है।
- पार्टी की बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी, जिसके चलते विधायक पार्टी में पहुँचने लगे हैं।
11 बजे बसपा सुप्रीमो की प्रेस कांफ्रेंस:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया है।
- जिसमें पूरे सूबे से जोनल कोऑर्डिनेटर्स और विधायक पहुंचे हैं।
- इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो की प्रेस कांफ्रेंस भी सुबह 11 बजे प्रस्तावित हैं।
यूपी चुनाव के तहत रणनीति पर चर्चा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को बैठक बुलाई है।
- जिसमें पूरे प्रदेश से पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर्स पहुंचे हैं।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों के तहत बुलायी है।
- जिसमें आने वाले चुनाव में बसपा के कार्यकर्ताओं को मायावती दिशा-निर्देश जारी करेंगी।
- गौरतलब है कि, बसपा चार चरणों के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।