उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो चुका है। जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान के अन्य चरणों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती रविवार 12 फरवरी को सीतापुर और हरदोई के दौरे पर थीं। जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सीतापुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के मुख्य अंश:
- भीड़ देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया हम विधानसभा चुनाव में हर प्रकार से हरदोई की सभी सीटें जीत रहे हैं।
- सपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों की हालत खराब कर दी है।
- बीजेपी को वोट देकर आप अपना वोट ख़राब न करें।
- सपा सरकार में कानून व्यवस्था बहुत ही ख़राब है।
- सपा सरकार में दादरी की दर्दनाक घटना और मथुरा में खूनी संघर्ष हुआ है।
समाजवादी सरकार का कार्यकाल निराशाजनक:
- सपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों की हालत खराब कर दी है।
- समाजवादी सरकार का पूरा कार्यकाल निराशाजनक रहा है।
- मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है।
- अल्पसंख्यक लोग सपा को वोट देंगे तो इसका हमारी पार्टी को तो नुकसान होगा और इसका लाभ बीजेपी को होगा।
- प्रदेश की सपा सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है।
- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में किये हुए अपने वादे अभी तक पूरे नही किये हैं।
- केन्द्र की बीजेपी सरकार ने अभी तक ये नही बताया कि नोटबंदी के तीन महीनो में कितना कालाधन आया।