बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने उनके भाई के खाते में जमा रकम पर पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
नोटबंदी पर हमला:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत हमेशा की तरह नोटबंदी के मुद्दे से शुरू की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बिना पूरी तैयारी के लिया गया है।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे उनके भाई के अकाउंट में 104 करोड़ रुपये जमा होने के बाद पूछताछ को लेकर केंद्र पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, भाजपा बसपा की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
- मायावती ने आगे कहा कि, बसपा के खाते में जमा धन को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है।
मेरे बयानों से भाजपा की नींद उड़ी:
- 104 करोड़ जमा होने के बाद जारी पूछताछ को लेकर बसपा सुप्रीमो ने केंद्र की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा की मेरे बयानों से नींद उड़ी हुई है।
- भाई के खाते पर छापे पर मायावती ने कहा कि, भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने बसपा के खातों में पैसा नियमों के अनुसार जमा होने की बात भी कही।