बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 27 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने उनके भाई के खाते में जमा रकम पर पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
भाजपा पर हमला:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, अकाउंट में पैसा लोगों द्वारा जमा किया गया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, जब पैसा जमा किया गया था तब नोटबंदी नहीं थी।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, एक-एक पैसे का हिसाब है और ईमानदारी का पैसा है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, भाजपा के इशारे पर बसपा की छवि ख़राब की जा रही है।
अन्य दलों ने भी जमा कराया पैसा:
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, इस दौरान एनी पार्टियों ने भी पैसा जमा कराया लेकिन उनकी खबर मीडिया में नहीं आई।
- मायावती ने आगे कहा कि, ये दलित विरोधी मानसिकता रखने वाली भाजपा की साजिश है।
- उन्होंने आगे इसी में जोड़ा कि, ये लोग नहीं चाहते हैं कि, एक दलित की बेटी के हाथों में सत्ता हो।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, नोटबंदी के बाद गरीब और मजदूर लोग कष्ट झेल रहे हैं।
- उन्होंने ये भी कहा कि, नोटबंदी से पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है।
- मायावती ने ये भी कहा कि, नोटबंदी से पूंजीपति दुखी नहीं हुए हैं।