Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज हिंसा पर बोलीं मायावती, यूपी में जंगलराज जैसा माहौल

bsp supremo mayawati

bsp supremo mayawati

कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है.

मायावती ने बोला बीजेपी पर हमला

वहीँ इस हिंसा को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान भी आया और उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. बीजेपी का हर स्तर पर अपराधीकरण हुआ. यूपी में जंगलराज जैसा माहौल है. देश में हर जगह हिंसा औऱ अपराध हो रहा है. सरकार का भगवाकरण हो गया और देश में विचित्र नकारात्मक स्थिति पैदा हो गई है.

हर जगह अराजकता का माहौल: मायावती

मायावती ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि गुजरात से लेकर यूपी तक अराजकता फैली हुई है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने हिंसा फैलाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा के जरिये सत्ता में बने रहना चाहती है. मायावती ने कहा कि कोर्ट कचहरी खुद को अपंग महसूस कर रहे हैं क्योंकि गवाहों को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. मायावती ने कहा कि बीजेपी का अपराधीकरण हो गया है, कासगंज हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की.

Related posts

दलितों ने SSP ऑफिस के सामने लगाया जाम, SSP ऑफिस के सामने बैठे धरने पर लगाया जाम, जमकर हंगामा, जाटों पर लगा रहे है मारपीट करने का आरोप, देर रात चढ़त को लेकर दलितों और जाटों में हुआ था संघर्ष , थाना परतापुर क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रेम प्रसंग से नाराज युवती के परिजनों पर युवक की हत्या करके पेड़ से शव लटकाने का परिजनों ने लगाया आरोप

Desk
2 years ago

एटीएस के सिपाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बदमाशों की गोली से बाल-बाल बचे सिपाही कमलेश सिंह, कार के शीशे और सीट पर लगी गोली, लखनऊ से गोंडा अपने घर आ रहा था सिपाही, धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज, कटरा बाजार थानाक्षेत्र के तिलका चौराहे की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version