बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर विरोधियों पर लगातार हमला कर रही हैं। मायावती ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर यूपी में हुए एमएलसी चुनाव को लेकर हमला किया है।
बीजेपी की जीत पर बसपा का हमला
- मायावती ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी एमएलसी चुनाव में जीत कर ज्यादा ही उत्साहित है।
- वह इस जीत को विधानसभा चुनाव से जोड़कर जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं।
- लेकिन जनता को इस बात का पता है कि यह चुनाव बीजेपी ने पैसे के दम पर मैनेज कर लिए थे।
- इसी वजह से यूपी के स्नातक एमएलसी की तीनों सीटों पर उसको सफलता मिल गई।
- उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि बसपा अधिकांश इन चुनावों में हिस्सा ही नहीं लेती है।
बसपा को पहले चरण में बढ़त
- मायावती ने कहा कि बसपा को पहले चरण में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
- उन्होंने कहा कि बसपा की बहुमत से सरकार बनाने के शनिवार को शुभ संकेत मिले हैं।
- उन्होंने कहा कि आगामी चरणों में बसपा को भारी मत मिलने की पूरी संभावना है।
पीएम मोदी पर हमला
- मायावती ने पीएम मोदी के बदायूं रैली में दिए बयान पर जमकर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि रैली के दौरान पीएम ने बदायूं के पिछड़ेपन के बारे में लंबा-चौड़ा भाषण दिया,
- तो उन्होंने बताना चाहिए था कि 2014 से अब तक केंद्र ने उसके लिए क्या किया।
- साथ ही विदेशों से 100 दिन के अंदर कालाधन लाने के वादे का क्या हुआ।
- उन्होंने सवाल उठाया कि किसी गरीब के खाते में वादे के मुताबिक 15 लाख रूपये क्यों नहीं आए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें