बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर विरोधियों पर मुखर हो गई है। मायावती ने सपा और बीजेपी पर आरोपों की बौछार करते हुए इन्हें जन विरोधी बताया है। मायावती ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने तरह-तरह की नौटंकियों से जनता का ध्यान देश और राज्य में फैली आराजक्ता से हटाने की कोशिश की है।
बीजेपी ने की वादाखिलाफी
- मायावती ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले जनता को कालाधन के नाम पर 15 लाख रूपये देने को कहा था।
- लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
- वहीं मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से 90 प्रतिशत ईमानदार जनता लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ।
धार्मिक मुद्दों की आड़ ले रही बीजेपी
- मायावती ने कहा कि बीजेपी हर बार चुनाव में धार्मिक मुद्दों की आड़ लेकर अपनी कमियां छुपाती है।
- बीजेपी फिर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अयोध्या के धार्मिक मुद्दें का सहारा लेने की कोशिश कर रही है।
- लेकिन बीजेपी की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसे इससे भी सफलता मिलती नज़र नहीं आ रही है।
दलितों की अवहेलना
- मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की अवहेलना कर रही है।
- इससे यह वर्ग बीजेपी की नीतियों से बेहद बेचैन है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी का सबका साथ, सबका विकास नारा सिर्फ दिखावे के लिए है।
बीजेपी में भाई-भतीजावाद
- मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी भाई-भतीजावाद से ग्रसित है।
- पीएम मोदी पहले कहते थे कि बीजेपी में भाई-भतीजावाद नहीं होगा।
- लेकिन अब लोगों के सामने आसलिय आ चुकी है।
- बीजेपी में शीर्ष नेताओं से लेकर नीचे तक उनके परिवार में खुब टिकट बाटें गए।
- बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें