कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस ‘भीम’ ऐप का लांच शुक्रवार किया है, उस पर मायावती ने बेहद नराज हैं। उन्होंने ‘भीम’ ऐप को भीम राव अंबेडकर के नाम से जोड़ने को लेकर अशोभनीय कहकर पीएम पर हमला किया है।
एप को अंबेडकर का नाम देने से मायावती ख़फा :
- बसपा सुप्रमों मायावती ने ‘भीम’ ऐप (भारत इंटरफेस मनी एप) के नाम को लेकर पीएम पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि ‘भीम’ ऐप से बाबा साहब का मजाक उड़ाया गया है।
- बीजेपी की यह प्रवृति बेहद अशोभनीय है।
यह भी पढ़ें – LIVE: समाजवादी पार्टी के ‘गृहयुद्ध-2’ की पल-पल की अपडेट!
जानें क्या हैं ‘भीम’ एप :
- ‘भीम’ ऐप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है।
- इसके जरिए पैसे का डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।
- यूजर्स को इसे अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा।
- ऐप में अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी।
- BHIM को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेंगा।
- इस ऐप में रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद कैशलेस ट्रंजैक्शन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 1 जनवरी से ऐटीएमों से 2500 की जगह निकल सकेंगे 4500!