बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवाल खड़ा किया है। मायावती ने ईरानी को उनकी शिक्षा से जुड़ी डिग्री सार्वजनिक होने से रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने पर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के इस कदम से उनकी डिग्री को लेकर संशय और बढ़ गया है। ईरानी के इस कदम से दाल में कुछ काला लग रहा है।
ईरानी की डिग्री पर मायावती का सवाल
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपनी शिक्षा से डिग्री की जानकारी सार्वजनिक नहीं करने दी।
- उन्होंने कहा कि ईरानी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर डीयू को डिग्री सार्वजिक करने से रोक दिया।
- मायावती ने कहा कि केंदीय मंत्री की यह जिम्मेदारी है कि वे डिग्री संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करें।
- लेकिन उनके ऐसा न करने से डिग्री को लेकर और भी सवाल खड़े हो गए हैं।
- केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के निर्देश के बाद भी डीयू ने इस जानकारी को साझा नहीं किया।
- उन्होंने कहा कि डीयू को आदेश के बाद फौरन डिग्री संबंधित जानकारी सार्वजनिक कर देनी चाहिए थी।
- स्मृति ईरानी की डिग्री का विवाद उनके मानव संसाधन मंत्री बनने के बाद उठा था।
- जिसमें खुलासा हुआ कि सन 2004, 2011 और 2014 के चुनावों के दौरान ईरानी ने अपने हलफनामों में शिक्षा से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां दी थी।