उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती शनिवार को बरेली और फिरोजाबाद क्षेत्र के दौरे पर थीं। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले बरेली में जनसभा का संबोधन किया।
बसपा सुप्रीमो मायावती के बरेली संबोधन के मुख्य अंश:
- वर्तमान सपा सरकार में काम कम अपराध ज्यादा बोलता रहा है
- इस चुनाव में सपा को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा
- मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल यादव को अपमानित किया है
- यूपी में 5 साल तक जंगलराज रहा है
- ये लोग आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे के उम्मीदवारों को हराने में जुटे हैं
- बीजेपी की सरकार में किसान परेशान हुए हैं
- भाजपा को हराने के लिए एकसाथ बसपा के समर्थक आएंगे, और ये वोट नहीं बंटेगा
- अल्पसंख्यक वोट जुड़ जाने से बसपा को ज्यादा लाभ मिलेगा
पीएम मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किये:
- पीएम मोदी ने लोकसभा के आम चुनाव में उनके हित के लिए चुनावी वादे किये , वो पूरे नही किये
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 15 लाख रूपये देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ
- अल्पसंख्यकों का वोट सपा को जाने से वोट बेकार जायेगा
- केंद्र सरकार ने एक चौथाई कार्य भी पूरा नही किया और ध्यान बाँटने के लिए नाटक किये
- राजनीतिक स्वार्थ में नोटबन्दी की घोषणा कर दी
- नोटबंदी से देश की जनता को परेशानी हुई और मजदूर लोग इस चोट से उबर नही पाए हैं
- पीएम मोदी ने नोटबंदी से पहले ही अपनी पार्टी का और वरिष्ठ नेताओं का कालाधन ठिकाने लगवा दिया था