उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में पार्टी की बैठक का आयोजन किया था। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अपनी रणनीति तय की गयी।
जोनल कोर्डिनेटर्स के साथ तैयारियों का लिया जायजा:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में आज मीटिंग बुलाई थी।
- मीटिंग में सभी जोन कोर्डिनेटर्स को बुलाया गया था।
- बैठक में बसपा सुप्रीमो ने जोनल कोर्डिनेटर्स के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोर्डिनेटर्स से जानकारी ली।
- इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी विधानसभा की कई सीटों पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है।
- इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अगस्त माह तक संगठन के सभी काम पूरे करने के निर्देश जारी किए हैं।
हर सीट पर होगा एक जोनल कोर्डिनेटर्स:
- बहुजन समाज पार्टी की बैठक में बसपा सुप्रीमो ने फैसला लिया कि, पार्टी हर प्रत्याशी की सीट पर एक जोनल कोर्डिनेटर्स को नियुक्त करेगी।
- इसके साथ ही बैठक में बहुजन समाज पार्टी के लिए जिला संयोजक का एक नया पद सृजित किया गया।
- गौरतलब है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो की कड़ी नजर हर सीट पर है, जिसके चलते उन्होंने बैठक में आये सभी कोर्डिनेटर्स को सख्त निर्देश दिए।
- साथ ही उन्होंने सबको हिदायत देते हुए कहा कि, अगर किसी कोर्डिनेटर ने किसी भी प्रत्याशी से पैसा लिया तो पार्टी से बाहर कर दूंगी।
- गौर करने वाली बात यह है कि, खुद बसपा सुप्रीमो पर उन्हीं की पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने पार्टी छोड़ते वक़्त पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था।