उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी में रविवार 8 जनवरी को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी चुनाव से सम्बंधित जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।
सुबह 10 बजे से शुरू होगी बैठक:
- बहुजन समाज पार्टी में रविवार को पार्टी सुप्रीमो ने समीक्षा बैठक बुलाई है।
- जिसमें आगामी चुनाव से सम्बंधित अभी तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
- इसके साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव के तहत जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।
- समीक्षा बैठक सुबह 10 बजे से पार्टी कार्यालय माल एवेन्यू में आयोजित की जाएगी।
शनिवार को हुई जोनल कोऑर्डिनेटर्स की बैठक:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई है।
- जिसका आयोजन सुबह 10 बजे किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को भी पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया था।
- इस बैठक में पार्टी के पूरे प्रदेश में मौजूद जोनल कोऑर्डिनेटर्स शामिल हुए थे।
- साथ ही बैठक में बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया था।
आचार संहिता का किया गया था उल्लंघन:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी में समीक्षा बैठक बुलाई है।
- वहीँ शनिवार को बसपा की बैठक में आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखने को मिला।
- जब बैठक में पहुंचे विधायकों आदि की गाड़ी में पोस्टर लगे पाए गए थे।
- इतना ही नहीं पार्टी कार्यालय के बाहर बसपा के झंडे बेचे जाते हुए भी पाए गए।
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी पर अपना दावा और मजबूत करने दिल्ली जायेंगे सपा प्रमुख!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें