उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार 7 जनवरी को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर जोनल को-ऑर्डिनेटर्स, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक में प्रेस कांफ्रेस को भी संबोधित किया था।
पूरे प्रदेश से को-ऑर्डिनेटर्स बैठक में शामिल हुए:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में बैठक का आयोजन किया था।
- बैठक लखनऊ स्थित बसपा पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी थी।
- पार्टी की इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जोनल को-ऑर्डिनेटर्स को बुलाया था।
- इसके साथ ही बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायक, प्रत्याशी और पदाधिकारियों को बुलाया गया था।
[ultimate_gallery id=”43759″]
बसपा सुप्रीमो ने चुनाव के सम्बन्ध में दिए निर्देश:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को बैठक बुलाई थी।
- बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के तहत दिशा-निर्देश जारी किये।
- इसके साथ ही बैठक में बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया था।
बसपा सुप्रीमो के प्रेस कांफ्रेंस संबोधन के मुख्य अंश:
- पार्टी आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
- बहुजन समाज पार्टी बहुत ही अनुशासित पार्टी है।
- सभी कार्यकर्ता नियमों का पालन करें।
ये भी पढ़ें: बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: बसपा सुप्रीमो मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें