बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर ‘परिवारवाद’ का आरोप लगाने वाली मायावती खुद इससे अछुति नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती ने खुद अपनी पार्टी में करीबियों पर टिकटों की बारीश की है। मायावती अपने विरोधियों पर जिन मुद्दों को लेकर हमला करती आ रही थी, उसमें अब खुद ही घिरती नज़र आ रही हैं। हाल में ही मायावती ने बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके परिवार को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।
इन करीबियों में बटी मलाई
विनय शंकर
- बसपा ने विनय शंकर तिवारी को गोरखपुर की चिल्लूपुर सीट से टिकट दिया है।
- विनय शंकर बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं।
- वहीं महराजगंज की पनियारा सीट से गणेश शंकर को टिकट दिया है।
- जो कि हरिशंकर तिवारी के भांजे हैं।
विवेक सिंह
- बसपा से राज्यसभा सांसद वीर सिंह के बेटे विवके सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
- मायावती ने विवेक सिंह को बिजनौर की नटहौर सीट से टिकट दिया है।
मुकुल उपाध्याय
- बसपा की सिकंदराराऊ सीट से वर्तमान विधायक रामवीर उपाध्यय के भाई मुकुल उपाध्याय को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
- बसपा ने मुकुल को बुलंदशहर जिले की शिकारपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
- मुकुल उपाध्याय 2016 तक बसपा के एमएलसी भी रह चुके हैं।
रितेश पांडेय
- अम्बेडकरनगर जिले के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे रितेश पांडेय को बसपा से टिकट मिला है।
- रितेश पांडेय इसी सीट पर 2012 में सपा के शेर बहादुर से हार चुके है।
- लेकिन राकेश पांडेय के प्रभाव से बसपा ने फिर एक बार रितेश को टिकट दिया है।
मोहम्मद इमरान
- बसपा ने मेरठ की सरधना सीट से मोहम्मद इमरान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- वह बसपा के पूर्व मंत्री हाजी मोहम्मद याकूब के बेटे हैं।
- याकूब को भी बसपा ने मेरठ दक्षिण सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
शिवन सिंह सैनी
- बसपा ने शिवन सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर की खतौली सीट ने टिकट दिया है।
- शिवन सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सिंह सैनी के बेटे हैं।
सैय्यदा बेगम
- बसपा ने सैय्यदा बेगम को मुजफ्फरनगर की बुढाना सीट से टिकट दिया है।
- सैय्यदा पूर्व सांसद कादिर राणा की पत्नी हैं।
- वहीं उनके भाई नर सलीम राणा वर्तमान में चरथावल सीट से विधायक है,
- बसपा ने इसी सीट से उन्हें दोबार टिक दिया है।
विरमावती
- बसपा ने विरमावती को चंदौसी विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
- वह पूर्व विधायक गिरीश चंद्र जाटव की पत्नी हैं।
- गिरीश चंद्र जाटव 2007 में बसपा के विधायक है, वहीं 2012 में चुनाव हार गए थे।
सुलेमान बेग
- बसपा ने भोजीपुरा सीट से सुलेमान बेग को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
- सुलेमान बेग इसी जिले के मीरगंज से विधायक सुल्तान बेग के भाई हैं।