बसपा सुप्रीमो मायावती कानून व्यवस्था, गुंडागर्दी और बाहुबली नेताओं के मुद्दे पर अपने विरोधियों घेरती रही। लेकिन अब सत्ता के मोह ने उन्हें यह सारे मुद्दे भुला दिए है। सबसे ज्यादा गुंडागर्दी और बाहुबली के मुद्दों को भुनाने वाली मायावती की पार्टी ही अब ऐसे लोगों के लिए पनाहगार बन गई है। ऐसे लोगों के पार्टी में शामिल होने के बाद मायावती जमकर उनका साथ भी दे रही है।

बसपा में शामिल बाहुबली

मुख्तार अंसारी

  • बसपा ने सुप्रीमो मायावती ने हाल में कौमी एकता दल का बसपा में विलय करवाया है।
  • इसके साथ ही बाहुबली मुख्तार अंसारी अपने भाईयों और बेटे के साथ बसपा में शामिल हो गए।
  • मुख्तार अंसारी को मायावती ने मऊ सदर से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।
  • मुख्तार अंसारी बीजेपी के नेता कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है।
  • साथ ही बाहुबली पर हत्या, अबैध वसूली जैसे 15 संगीन आपराधिक मामले दर्ज है।
  • इसमें से 4 तो हत्या के हैं।
  • मुख्तार पहले सपा में शामिल होने वाले थे, लेकिन उनको लेकर सपा परिवार में विवाद हो गया।
  • इस मौके को देख मायावती ने फौरन बाहुबली मुख्तार को अपने पाले में खींच लिया।

इलियास चौधरी

  • बसपा ने अतरौली से इलियास चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
  • इलियास चौधरी पर 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
  • इसमें हत्या, अपहरण, धमकी और रंगदारी जैसे गंभीर केस शामिल हैं।

रविंद्र कुमार मोल्हू

  • बसपा की उम्मीदवारों की लिस्ट में रविंद्र कुमार मोल्हू का नाम शामिल है।
  • रविंद्र को बसपा ने रामपुर मनिहारन से टिकट दिया है।
  • दो बार विधायक रह चुके रविंद्र पर 7 केस दर्ज हैं।
  • इस 10वीं पास करोड़पति उम्मीदवार पर जमीन कब्जा करने से लेकर कई मामले दर्ज हैं।

उमेश कुमार पांडेय

  • बसपा ने उमेश कुमार पांडेय को मधुवन विस से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
  • इनके खिलाफ तीन केस दर्ज हैं।
  • उमेश के बड़े भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखिलेश पांडेय की हत्या कर दी गईं थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें