उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश के दौरे पर है। मायावती ने पहले चरण में बसपा को भारी मत मिलने का दावा किया है। इसके साथ ही वह आगामी दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में वह 14 और 15 फरवरी को चार जनसभाएं संबोधित करेंगी।
मायावती का रैली कार्यक्रम
- यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो आगामी चरण के लिए तैयार हो गई है।
- इसके तहत वह चुनावी प्रचार के लिए विभिन्न जिलों में जनसभाएं कर रही है।
- मंगलवार को मायावती कानपुर और लखनऊ जिले में जनसभाएं संबोधित करेंगी।
- पहले वह कानपुर के रामसहाय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा संबोधित करेंगी।
- इसके बाद लखनऊ में ई1-कॉम1 सीतापुर रोड पर जनसभा करेंगी।
- वहीं बसपा सुप्रीमो की 15 फरवरी को रायबरेली और बाराबंकी जिले में दो जनसभा की तैयारी की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##mayawatinextupcm
##UPElections2017
#2017 to Mayawati's rally
#bahujan samaj party boss mayawati
#mayawati kanpur lucknow rally
#mayawati kanpur rally
#mayawati lucknow rally
#बसपा
#बसपा सुप्रीमो
#बसपा सुप्रीमो मायावती का अतीक अहमद पर हमला
#बसपा सुप्रीमो मायावती बाराबंकी रैली
#बसपा सुप्रीमों मायावती लखनऊ