उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती अपने चुनाव प्रचार के अभियान पर हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार 10 फरवरी को सूबे में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली जनसभा:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है।
- इसी क्रम में सभी पार्टियाँ अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं।
- चुनाव के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती सूबे में प्रतिदिन 2 जनसभाएं कर रहीं हैं।
- इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार 10 फरवरी को सूबे में जनसभाएं कर रही हैं।
- बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली जनसभा मुरादाबाद में आयोजित की गयी है।
- मायावती मुरादाबाद के मझोला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
- बसपा सुप्रीमो मायावती इस जनसभा में करीब 12 बजे पहुंचेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की दूसरी जनसभा:
- यूपी चुनाव के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती प्रतिदिन दो जनसभाएं कर रही हैं।
- शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की दूसरी जनसभा लखीमपुर जिले में आयोजित की गयी है।
- जहाँ बसपा सुप्रीमो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
- बसपा सुप्रीमो करीब 2 बजे जनसभा में पहुंचेंगी।