उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी। यह प्रेस कांफ्रेंस 12 बजे आयोजित की जाएगी।
बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस की:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- अपने संबोधन के दौरान बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश सरकार को लॉ एंड आर्डर समेत कई मुद्दों पर घेरा।
- बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “यूपी में कानून व्यवस्था और ध्वस्त हुई है, गुंडे, माफियाओं का आतंक जारी है, यूपी में अपराधियों का गठजोड़ चलता है”।
- सूबे में बीते कई महीनों में हुई पुलिसवालों की हत्या पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, “बेख़ौफ़ बदमाश पुलिसकर्मियों को मार रहे हैं”, उन्होंने कहा कि, “प्रदेश में सरकारी कर्मचारी सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं”।
- बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि, “अपराधियों पर कार्रवाई नहीं, तो जनता माफ़ नहीं करेगी”।
सरकार की बर्खास्तगी की मांग:
- बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सूबे की सरकार को घेरा।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने लॉ एंड आर्डर पर फेल हो चुकी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।
- बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार और गवर्नर से अपील करते हुए कहा कि, “गवर्नर और केंद्र सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं और सपा को बर्खास्त किया जाये”।
सपा प्रमुख पर साधा निशाना:
- बसपा लीडर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में सपा प्रमुख पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “सपा मुखिया की वजह से होती हैं गंभीर वारदातें”।
- साथ ही समाजवादी सरकार और कौमी एकता दल के विलय न होने पर मायावती ने कहा कि, ” विलय रद्द होने से सपा की सरकार छवि नहीं सुधरेगी”।
- गुंडों और माफियाओं की पार्टी कहते हुए मायावती ने कहा कि, “सपा के गुंडे और माफियाओं को जेल भेज दे तो सपा सरकार खाली हो जाएगी”।
- मुख़्तार अंसारी पर मायावती ने बयान दिया कि, “समाजवादी सरकार चुनाव में मुख़्तार के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी उतारेगी”।