बसपा सुप्रीमो मायावती (bsp supremo mayawati) ने मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. बसपा सुप्रीमो ने पटना में होने वाली लालू प्रसाद यादव की रैली में शामिल होने को लेकर भी अपनी बात कही.
बसपा सेक्युलर दलों के गठबंधन के पक्ष में:
- मायावती ने कहा कि बसपा अपने सिद्धांतों पर सेक्युलर है.
- रैली में बसपा को बुलाने की कोशिश हो रही है.
- रैली में बुलाने के लिए संघर्ष चल रहा है.
- बिहार में चुनाव के बाद जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है.
- आपसी झगड़े में महागठबंधन टूट गया.
- जब ये तय हो जाये की सेक्युलर पार्टियाँ मिलकर कितनी सीटें लायेंगी,
- तब असल बात निकलकर सामने आएगी.
- बसपा इस रैली में शामिल होगी या नहीं इसको लेकर देश भर में चर्चा है.
- बसपा गठबंधन का समर्थन कर रही है.
- बीजेपी को धराशायी करना मुश्किल नहीं है.
- सीटों के सम्मानजनक बंटवारे में कोई समझौता बसपा नहीं करेगी.
- जो भी समझौता होगा वो सिद्धांतों के आधार पर ही होगा.
- वर्तमान में बीजेपी एंड कंपनी सभी दांवों को खेलकर सत्ता हासिल करने में जुटी है.
पटना की रैली में बसपा नहीं होगी शामिल:
- बीजेपी के किसी भी हाल में चुनाव जीतने के तरीके से चुनाव आयोग भी परिचित है.
- बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाने की जरुरत है.
- लिहाजा सीटों का बंटवारा महत्व रखता है.
- गठबंधन में टिकट को लेकर गतिरोध है.
- गठबंधन से पहले सीटों का बंटवारा होना चाहिए.
- पटना में होने वाली रैली में बसपा की भागीदारी नहीं होगी.
- बसपा को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
- दलितों, मजदूरों और किसानों के हितों को देखकर बसपा फैसला करती है.
- कोई भी पार्टी सम्मान के साथ गठबंधन करती है.
- सुप्रीम कोर्ट ने निजता को लेकर जो फैसला दिया है वो सराहनीय और स्वागतयोग्य है.
- मोदी सरकार को अब सावधान होकर जनविरोधी रवैया बंद करना चाहिए.
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मोदी सरकार को सबक मिला होगा.
अपनी बात समाप्त करने के बाद मायावती ने पत्रकारों का जवाब नहीं दिया. पोस्टर को लेकर जब मायावती से सवाल पूछा गया तो तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चली गईं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें