उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी पूरी ताकत झोंक दी हैं. बता दें की यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान पूरे किये जायेंगे.इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती फ़रवरी में कई स्थानों पर चुनावी रैलियां करेंगी. गौरतलब हो की बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है इस लिए बसपा के प्रदेश भर में सबसे तेज़ चुनाव प्रचार के लिए बेहतरीन रणनीति तैयार की गई है. बता दें की बसपा सुप्रीमों कि ही तर्ज़ पर पीएम नरेंद्र मोदी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी रैलियों की रणनीति बनाई है.

फ़रवरी में बसपा सुप्रीमो मायावती इन स्थानों पर करेंगी रैलियां

  • 1 फ़रवरी -मेरठ और अलीगढ में बसपा सुप्रीमों मायावती करेंगी रैलियां
  • 2 फ़रवरी-बुलंदशहर में बसपा सुप्रीमों मायावती करेंगी रैली
  • 3 फ़रवरी -मुजफ्फरनगर में बसपा सुप्रीमों मायावती करेंगी रैली
  • 8 फ़रवरी-बदायूं और शाहजहांपुर में बसपा सुप्रीमों मायावती करेंगी रैलियां

प्रथम चरण में मतान के लिए ये होंगे रैली कार्यक्रम

  • मायावती प्रथम चरण के लिए 1 फ़रवरी को मेरठ में रैली करेंगी.
  • इस रैली में बसपा सुप्रीमो मेरठ की सात सीटों मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट, हस्तिनापुर, सरधना, सिवालखास, किठौर पर एक साथ प्रचार करेंगी
  • इसी रैली में मायावती बागपत जिले की तीनों सीट बागपत, छपरौली और बड़ौत विधानसभा में भी प्रचार करेंगी.
  • यानी मायावती एक जनसभा से कुल 10 सीटों के प्रत्याशियों के लिए एक साथ रैली करेंगी.
  • वहीँ इसी दिन दूसरी जनसभा को मायावती अलीगढ में संबोधित करेंगी.
  • यहाँ अलीगढ सीट के साथ हापुड़ की दो और गाजियाबाद की मोदीनगर सीट के लिए बसपा सुप्रीमो एक साथ प्रचार करेंगी.
  • यानी सिर्फ एक दिन में 18 सीटों के लिए एक साथ प्रचार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें :दस विधानसभा सीटों पर फोकस कर बसपा सुप्रीमों कल मेरठ में करेंगी रैली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें