बसपा सुप्रीमो मायावती ने एटा स्कूल बस हादसे में घायल बच्चों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। मायावती ने इस दर्दनाक हादसे पर पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
बेहतर इलाज की मांग
- मायावती ने एटा जिले में स्कूली बस और ट्रक हादसे में 25 बच्चों की मौत व अन्य के घायल होने पर दुख व्यक्त किया है।
- उन्होंने इस हादसे को लेकर शासन-प्रशासन पर भी निशाना साधा।
- मायावती ने कहा कि स्कूली छात्रों की सुरक्षा के मामले में इनकों विशेष ध्यान देना चाहिए।
- उन्होंने इस हादसे में घायल बच्चों को अच्छी इलाज की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
पूरा मामला:
- एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 60 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जेएस पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से टकरा गई।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठे करीब 25 बच्चों की मौत हो गई।
- जबकि 35 से अधिक बच्चे जख्मी हो गए।
- वहीं ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, हादसे के वक्त हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई।
- हादसे के वक्त चीख -पुकार मची तो राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।
- हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, कप्तान सहित कई थानों की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके बस में फंसे बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।