बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पहले चरण के चुनाव के दौरान बसपा को बढ़त पर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल बसपा ही आर्दश सरकार बना सकती है। फिलहाल पहले चरण का चुनाव अभी जारी है।
बसपा प्रदेश में सबसे आगे
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि अभी तक जहां भी वोट पड़े है, वहां बसपा सबसे आगे है।
- उन्होंने कहा कि अभी तक की रिपोर्ट में उन्हें इसके संकेत मिल चुके हैं।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा का लहर चल रही है।
- इसकी हकीकत बसपा की जनसभाओं में देखी जा सकती है।
- उन्होंने दावा किया कि इस बार बसपा प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएगी।
- प्रदेशवासी इस बार बसपा की सरकार बनाना चाहते हैं।
वोट डालने की अपील
- मायावती ने पहले चरण के चुनाव के दौरान लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया।
- उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचें।
गठबंधन और बीजेपी पर हमला
- मायावती ने सपा-कांग्रेस के 10 सूत्रीय कार्यक्रम पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि जनता इनकी खोखली बातों पर भरोसा नहीं करने वाली।
- वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, केंद्र में उसे ढाई साल हो गए हैं,
- लेकिन उसने इस दौरान अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें